आज ही के दिन कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को पारित किया गया था

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 23 फरवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

23 फरवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1768- ब्रिटिश सत्ता को स्वीकार कर चुके हैदराबाद के निजाम के साथ कर्नल स्मिथ ने शांति समझौता किया.

1886- अमेरिका के आविष्कारक और रसायनशास्त्री मार्टिन हेल ने अलम्यूनियम की खोज की.

1945- जापान द्वारा नियंत्रित टापू ईवो जीमा पर अमरीका ने अपना झंडा फहराया था.

1945- जर्मनी के कलकार क्षेत्र पर कनाड़ा की सेनाओं ने कब्जा जमाया.

1952- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम पारित किया गया.

1967- अमेरिकी सेनाओं ने वियतनाम युद्ध में बड़ा हमला शुरु किया.

1969- आज ही के दिन अभिनेत्री मधुबाला का निधन हुआ था.

1970- आज के दिन को गयाना देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया.

2003- कनाडा के डेविसन ने विश्वकप का सबसे तेज़ शतक लगाकर 1983 में बनाये गये कपिलदेव का रिकार्ड तोड़ा.

2006-  ईराक में हुए जातीय हिंसा में लगभग 160 लोगों की जान गई.

2010- भारत के मशहूर चित्रकार एम.एफ.हुसैन को कतर की नागरिकता प्रदान कर दी गई.

2014-  रूस के सोच्चि शहर में 22वें शीतकालीन ओलंपिक खेल का समापन.

23 फरवरी को जन्मे व्यक्ति 

  • 1969 में हिन्दी फ़िल्म जगत की अभिनेत्री भाग्यश्री का जन्म.
  • 1982 में भारतीय राजनेता कर्ण सिंह का जन्म.
  • 1983 में भारतीय/अमेरिकन हास्य अभिनेता अजीज अंसारी का जन्म.
  • 1954 में भारत के प्रसिद्ध संत और संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह का जन्म.

23 फरवरी को हुए निधन 

  • 1664 को मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पिताजी साहूजी महाराज का निधन हुआ.
  • 1975 को भारतीय समाज सेवक अमिय कुमार दास का निधन हुआ.
  • 1963 को भारत के महान कांतिकारी नरेन्द्र मोहन सेन का निधन हुआ.
  • 1924 को सऊदी अरब के राजा शाह अब्दुल्ला का निधन हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!