आज ही के दिन कलकत्ता में मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ, जानिए आज का इतिहास

नई दिल्ली.  इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 29 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

29 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 
1530: मुग़ल शासक बाबर का बेटा हुमायूं उसका उत्तराधिकारी बना.
1778: ब्रिटेन की सेना ने अमेरिकी राज्य जॉर्जिया पर कब्जा किया.
1845: टेक्सास अमेरिका का 28वां राज्य बना.

1911: मंगोलिया किंग वंश के शासन से आजाद हुआ.
1922: नीदरलैंड ने संविधान अंगीकार किया.
1939: समेकित B-24 की पहली उड़ान.
1949: यूरोपीय देश हंगरी में उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया गया.
1972: कलकत्ता मे मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ.
1977: विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर ‘ड्राइव’ बंबई (अब मुम्बई) में खुला.
1978: स्पेन में संविधान प्रभाव में आया.
1983: भारतीय क्रिकेटर सुनील गावास्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतम 236 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाये.
1985: श्रीलंका ने 43,000 भारतीयों को नागरिकता प्रदान की.
2002: पाकिस्तान पर्यटकों क भारत के तीन शहरों में घूमने की अनुमति.
2006: चीन ने वर्ष राष्ट्रीय रक्षा पर श्वेत पत्र जारी किया.
2012: पाकिस्तान में पेशावर के समीप आतंकवादियों के हमले में 21 सुरक्षाकर्मी मारे गये.

29 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति 
1844: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष वोमेश चन्‍द्र बनर्जी का जन्म हुआ.
1917: प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा ख्यातिप्राप्त धारावाहिक ‘रामायण‘ के निर्माता रामानन्द सागर का जन्म हुआ.
1942: हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजेश खन्ना का जन्म हुआ.

29 दिसंबर को हुए निधन 
1927: राष्ट्रीय विचारधारा के समर्थक और यूनानी पद्धति के प्रसिद्ध चिकित्सक हकीम अजमल ख़ाँ का निधन.
1998: विश्व के पहले परमाणु बम बनाने वाले अमेरिकी वैज्ञानिक रेगर सक्रेबर का निधन.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!