आज ही के दिन ‘जन गण मन’ को राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया गया था


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 24 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1556- चीन के शानसी प्रांत में भूकंप से आठ लाख से अधिक लोगों की मौत.

1826- पहले भारतीय बैरिस्टर ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर का जन्म

1857- कलकत्ता विश्वविद्यालय की स्थापना.

1859- 230 मीटर गहराई तक तेल के लिए खोदे गए कुएं से पहली बार तेल निकला.

1914- ‘आज़ाद हिन्द फ़ौज’ के अधिकारी शाहनवाज़ ख़ान का जन्म.

1924- स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जन्म.

1945- हिन्दी फ़िल्मों के एक निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का जन्म हुआ था.

1950- ‘जन गण मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया गया. राजेन्द्र प्रसाद भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.

1951- प्रेम माथुर कमर्शियल लाइसेंस हासिल करने वाली पहली महिला पायलट बनीं.

1952- बंबई (अब मुंबई) में पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन.

1957- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कश्मीर का भविष्य तय करने के लिए वहां जनमत संग्रह कराने का अपना आह्वान दोहराया.

1965- भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने मैसूर (अब कर्नाटक) के जोग में बनी शरावती पन बिजली परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया. इसे उस समय अमेरिका की सहायता से बनी भारत की सबसे बड़ी बिजली परियोजना बताया गया था.

1965- सर विंस्टन चर्चिल का 90 बरस की आयु में लंदन स्थित अपने घर में निधन.

1966- प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक तथा देश के परमाणु कार्यकम के जनक होमी जहांगीर भाभा का निधन. उनका निधन देश के लिए बड़े नुकसान जैसा था.

1966- एयर इंडिया के विमान बोइंग 707 के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 117 लोगों की मौत.

2004- मंगल की सतह के अन्वेषण के लिए 2003 के मध्य में भेजा गया रोबोटिक रोवर ‘अपोर्च्यूनिटी’ मंगल ग्रह पर उतरा.

2006- गूगल ने चीन के लिए वहां के सेंसरशिप कानूनों के अनुसार नया सर्च इंजन गूगल.सीएन. बनाने का ऐलान किया, जिसमें ई-मेल और ब्लॉग की सुविधा नहीं होगी.

2008- राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत की गई.

2009- भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दूसरी बॉयपास सर्जरी. इससे पहले 1990 में उनकी बॉयपास सर्जरी और 2003 में एंजियोप्लास्टी हुई थी.

2011- हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान गायक और संगीतकार पंडित भीमसेन जोशी का निधन.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!