आज ही के दिन डाक बीमा योजना की शुरुआत हुई थी, पढ़ें 1 फरवरी का इतिहास


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 01 फरवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1785- वॉरेन हेस्टिंग्स ने काउंसिल की बैठक में अंतिम बार हिस्सा लिया और फिर बंगाल के गवर्नर जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया.

1797- लार्ड कॉर्नवालिस ने बंगाल के गवर्नर जनरल के तौर पर शपथ ली.

1827- बंगाल क्लब ऑफ कलकत्ता की स्थापना.

1831- कलकत्ता में पहली ललित कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

1835- ईस्ट इंडिया कंपनी ने दार्जिलिंग क्षेत्र को सिक्किम से लीज पर ले लिया.

1855- ईस्ट इंडिया रेलवे का औपचारिक उद्घाटन.

1881- दिल्ली में सेंट स्टीफन कालेज की स्थापना. यह दिल्ली का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित कालेज है.

1884- डाक बीमा योजना की शुरुआत

1884- ऑक्सफर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के 10 खंडों में से पहला खंड लंदन में प्रकाशित हुआ. इसका अंतिम खंड 1928 में छपा.

1922- महात्मा गांधी ने भारत के तत्कालीन वायसराय को पत्र लिखकर बताया कि वह अपने आंदोलन को गति दे रहे हैं और असहयोग आंदोलन अब सविनय अवज्ञा आंदोलन होगा.

1949- प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने एसोसिएटिड प्रेस ऑफ इंडिया का अधिग्रहण किया.

1977- भारत के पहले राष्ट्रीय रेल संग्रहालय की नई दिल्ली में स्थापना. इसमें रेलवे के विकास की यात्रा के सभी पड़ावों को बड़े जतन से सहेजा गया है.

1979- 14 वर्षों के निर्वासन के बाद ईरान के आध्यात्मिक नेता आयतुल्लाह खुमैनी स्वदेश वापस लौटे. सड़कों के दोनो किनारों पर खड़े लाखों अनुयायियों ने उनका स्वागत किया.

1984- ब्रिटेन में आधे पैसे (हाफ पैनी) का सिक्का बंद किया गया. दरअसल इस सिक्के के निर्माण पर जितना खर्च आता था वह इसके मूल्य से कहीं अधिक था.

2002- अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की आतंकवादियों ने सिर कलम करके हत्या की.

2003- अंतरिक्ष से वापिस लौटते हुए अमेरिका का अंतरिक्ष यान कोलंबिया पृथ्वी के वातावरण में आते ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे में भारत की कल्पना चावला सहित सातों अंतरिक्ष यात्री मारे गये.

2004- सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान भगदड़ मचने से 250 से ज्यादा लोगों की मौत और 244 घायल.

2006- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मिस्र और नाइजर से पोलियो के उन्मूलन की सूचना दी और केवल भारत, अफगानिस्तान, नाइजीरिया और पाकिस्तान में इसकी मौजूदगी की बात कही. कुछ देशों में इसका संक्रमण दोबारा लौटने की भी जानकारी दी.

2009- भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी ने आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पहली बार मिक्स्ड डबल का ख़िताब जीता.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!