आज ही के दिन नई दिल्ली भारत की राजधानी बनी थी

नई दिल्ली.  इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 10 फरवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

10 फरवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1495- इंग्लैंड में सर विलियम स्टैनली को मौत के घाट उतार दिया गया.

1616- ब्रिटेन के राजदूत सर थॉमस रो मुगल शासक जहांगीर के दरबार अजमेर में आए.

1817- आस्ट्रिया, ब्रिटेन, रूस और प्रसिया ने फ़्रांस से अपनी फ़ौजें हटाने की घोषणा की.

1818- तीसरा और अंतिम युद्ध रामपुर में अंग्रेजों और मराठा के बीच लड़ा गया.

1846- सिख और ईस्‍ट इंडिया कंपनी के बीच सोबराऊं की जंग शुरू हुई.

1879- अमेरिका के कैलिफोर्निया थियेटर में पहली बार रोशनी के लिए बिजली का इस्तेमाल किया गया.

1921- महात्मा गांधी जी ने काशी विद्यापीठ का उद्घाटन किया.

1921- ड्यूक आफ कनॉट ने इंडिया गेट की नींव रखी.

1931- नई दिल्ली भारत की राजधानी बनी.

1933- जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने मार्क्सवाद के समाप्त होने की घोषणा की.

1947- नीदरलैंड्स रेडियो यूनियन की स्थापना हुईं.

1979- ईटानगर को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी बनाया गया.

1981- खगोलविद राय पेंथर द्वारा धूमकेतु की खोज.

1992- अंडमान और निकोबार द्वीप विदेशी पर्यटकों के लिए खुला.

2008- श्रीलंका के उत्तर में सैनिकों और लिट्टे के बीच हुए संघर्ष में 50 विद्रोही मारे गये.

2009- प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किया गया.

10 फरवरी को जन्मे व्यक्ति 

  • 1970 में हिन्दी मंच के कवि कुमार विश्वास का जन्म.
  • 1805 में केरल के समाज सुधारक तथा सीरियन कैथॉलिक संत कुरिआकोसी इलिआस चावारा का जन्म.
  • 1847 में बांग्‍ला कवि लेखक नवीनचंद्र सेन का जन्‍म हुआ था.
  • 1915 में प्रसिद्ध लेखक सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का जन्म.
  • 1890 में नोबेल पुरस्कार विजेता रूसी लेखक बोरिस पास्तरनेक का जन्म.
  • 1922 में हंगरी के राष्ट्रपति अर्पद गाँक्ज़ का जन्म.

10 फरवरी को हुए निधन

  • प्रसिद्ध साहित्यकार गुलशेर ख़ाँ शानी का 1995 में निधन.
  • कलकत्ता के संस्थापक जॉब चारनॉक का 1692 में कलकत्ता में निधन.
  • सोवियत राष्ट्रपति यूरी आंद्रोपोव का 1984 में देहांत.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!