आज ही के दिन पाकिस्तान ने ‘हत्फ़-3 गजनवी’ का परीक्षण किया

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 9 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

9 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1758: भारत में मदरास का तेरह महीनों तक चलने वाला युद्ध आरंभ हुआ.
1762: ब्रिटिश संसद ने पेरिस संधि को स्वीकार किया.
1910: फ्रांसीसी सेनाओं ने मोरक्को के बंदरगाह शहर अगादीर पर कब्जा किया.
1917: जनरल अलेनबाय केनेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने यरुशलम पर कब्जा किया.
1924: हालैंड और हंगरी के बीच व्यापार संधि पर हस्ताक्षर.
1931: जापानी सेना ने चीन के जेहोलप्रांत पर हमला किया।
1998: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों शेन वार्न और मार्क वॉ ने एक भारतीय सट्टेबाज़ से 1994 में पाकिस्तान दौदे पर रिश्वत लेने की बात स्वीकारी.
2006: पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता युक्त मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र ‘हत्फ़-3 ग़ज़नवी’ का परीक्षण किया.
2007: पूर्वप्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तानी सरकार के साथ अपने सभी सम्बन्ध समाप्त करने की घोषणा की.
2012: मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत।

9 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
1484: महान् कवि संत सूरदास का जन्म हुआ.
1913: भारत की प्रथम महिला फ़ोटो पत्रकार होमी व्यारावाला का जन्म हुआ.
1945: हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म हुआ.
1946: प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पत्नी सोनिया गाँधी का जन्म हुआ.

9 दिसंबर को हुए निध
1971: भारतीय नौसेना केजांबाज अफसरों में एक महेन्द्रनाथ मुल्ला का निधन हुआ.
2009: भारतीय तबला वादकउस्ताद हनीफ मोहम्मद खाँ का निधन हुआ।

1971: भारतीय नौसेना केजांबाज अफसरों में एक महेन्द्रनाथ मुल्ला का निधन हुआ.
2009: भारतीय तबला वादकउस्ताद हनीफ मोहम्मद खाँ का निधन हुआ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!