आज ही के दिन बहलोल लोदी ने दिल्ली पर कब्जा किया था

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 19 अप्रैल को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

19 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1451- बहलोल लोदी ने दिल्ली पर कब्जा किया.

1775- अमेरिकी क्रांति की शुरुआत.

1852- कैलिफोर्निया हिस्टोरिकल सोसायटी का 1852 में गठन हुआ.

1910- हैली पुच्छल तारा पहली बार खुली आँखों से देखा गया.

1919- अमेरिका के लेस्ली इरविन ने पैराशूट से पहली छलांग लगायी.

1936- फिलिस्तीन में यहूदी विरोधी दंगे शुरू हुए.

1950- श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस्तीफा देने वाले पहले कैबिनेट मंत्री बने.

1972- बांग्लादेश राष्ट्रमंडल का सदस्य बना.

1975- तत्कालीन सोवियत रूस की मदद से पहला भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट प्रक्षेपित किया गया.

1982- नासा ने सैली राइड को पहली महिला अंतरिक्ष यात्री होने का नाम दिया

1999- बी.बी.सी. द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्रिका आरम्भ करने की योजना बनायीं.

2001- बी.एस.एफ़. ने मेघालय के गांव से बांग्लादेशी सेना को मार भगाया था.

2003- चीन की महिला भारोत्तोलक बांग मिंग च्यान ने विश्व रिकार्ड बनाया.

2005- जर्मनी के कार्डिनल योसिफ़ रान्सिंगर रोमन कैथोलिक चर्च के नये पोप चुने गये.

2006- प्रथम अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग को उनके द्वारा लाया गया चांद टुकड़ा भेंट किया गया.

2011- क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ क्यूबा की केन्द्रीय समिति में 45 वर्षों तक बने रहने के बाद पद से इस्तीफा दिया.

19 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति 

  • 1922 में द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मन लड़ाकू विमान चालक एरिच हार्टमैन का जन्म.
  • 1864 में पंजाब के प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता, समाज सुधारक और शिक्षाविद महात्मा हंसराज का जन्म हुआ.
  • 1968 में बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी का जन्म हुआ.
  • 1977 में भारत की प्रसिद्ध एथलेटिक्स खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज का जन्म हुआ.

19 अप्रैल को हुए निधन 

  • प्रसिद्ध जीवविज्ञानी चार्ल्स डार्विन का 1882 में निधन.
  • देश की आज़ादी के लिए शहीद होने वाले युवा क्रांतिकारी अनंत लक्ष्मण कन्हेरे का निधन 1910 में हुआ था.
  • भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैयद हसन इमाम का निधन 1933 में हुआ था.
  • प्रसिद्ध चिकित्सक और संरक्षणवादी जिम कार्बेट का निधन 1955 में हुआ था.
  • द विजार्ड आफ़ आईडी सीरीज के कार्टूनिस्ट ब्रैंड पार्कर का निधन 2007 हुआ था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!