आज ही के दिन बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होकर स्वतंत्र देश बना

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 16 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
16 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1862- नेपाल ने संविधान को अपनाया.
1889- ब्रिटिश संसद की अधिकार घोषणा को राजा विलियम और रानी मेरी ने स्वीकार कर शासन में जनता के अधिकार को मान्यता दी.
1920- चीन में आए भूकंप के कारण से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. यह भूकंप चीन के कान्सू प्रांत में आया था.
1945- जापान के दो बार प्रधानमंत्री फूमिमारो कनोए ने युद्ध अपराधों का सामना करने की बजाए आत्महत्या कर लिया.
1958- कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक गोदाम में लगी भीषण आग में 82 लोगों की मौत.
1960- अमेरिका के न्यूयार्क शहर में हुए दो विमानों की टक्कर के कारण 136 लोग मारे गए.
1971- भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति के बाद बंगलादेश पाकिस्तान से पृथक् होकर स्वतंत्र राष्ट्र बना.
1985- तमिलनाडु के कलपक्कम में पहले फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर (एफबीटीआर) की स्थापना.
1993- नई दिल्ली में ‘सभी के लिए शिक्षा’ सम्मेलन प्रारम्भ.
2002- बांग्लादेश ने 31वां विजय दिवस मनाया.
2004- दूरदर्शन की फ्री टु एयर डीटीएच सेवा ‘डीडी डायरेक्ट +; का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था.
2006- नेपाल में अंतरिक्ष संविधान को अंतिम रूप दिया गया. इसके तहत राजा ज्ञानेन्द्र को देश के प्रमुख के पद से हटा दिया गया.
2014- पाकिस्तान में पेशावर के एक स्कूल में तहरीक ए तालिबान के हमले में 145 लोगों की मौत हुई जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे थे.
16 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
- भारत के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजों में से एक हवा सिंह का जन्म 1937 में हुआ.
16 दिसंबर को हुए निधन
- पुर्तगाली गवर्नर अल्फांसो डे अल्बुकेरक का निधन 1515 में हुआ.
- परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक सेकेंड लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का निधन 1971 में हुआ.
- प्रसिद्ध भारतीय महिला कव्वाल शकीला बानो का निधन 2002 में हुआ.