आज ही के दिन बाघ को राष्ट्रीय पशु चुना गया था

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 18 नवंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
18 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1727- महाराजा जय सिंह द्वितीय ने जयपुर शहर की स्थापना की. शहर के वास्तुकार बंगाल के विद्याधर चक्रवर्ती थे.
1738- फ्रांस और ऑस्ट्रिया के बीच में शांति समझौते पर हस्ताक्षर.
1833- हाॅलैंड और बेल्जियम के बीच जोनहोवेेन संधि पर हस्ताक्षर.
1772- पेशवा माधवराव प्रथम के छोटे भाई नारायणराव ने गद्दी संभाली.
1909- अमेरिका ने निकारागुआ पर हमला किया.
1928- पहली बार वॉल्ट डिजनी कंपनी का मैस्कॉट स्टीमबोट विली नजर आया. जिसका नाम मिकी माउस पड़ गया.
1948- बिहार की राजधानी पटना के पास स्टीमर ‘नारायणी’ दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सौ लोग डूबे.
1963- अमेरिकी टेलीफोन कंपनी बेल सिस्टम्स दुनिया के सामने पहला ऐसा फोन लाई जिसमें बटन वाला डायलिंग पैड था.
1972- बाघ को राष्ट्रीय पशु चुना गया.
1978- दक्षिणी अमरीका के गयाना शहर में 276 बच्चों समेत 914 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी.
2017- भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता ‘मिस वर्ल्ड 2017’ का ख़िताब.
18 नवंबर को जन्मे व्यक्ति
- फ़िल्मकार, अभिनेता वी शांताराम निर्देशक का जन्म 1901 में हुआ.
- भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक बटुकेश्वर दत्त का जन्म 1910 में हुआ.
- ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली दक्षिणी अमेरिकी अनीता लिज़ाना का जन्म 1915 में हुआ.
- रूसी भाषाविद् और महाकवी यूरी नोरोजोव का जन्म 1922 में हुआ.
18 नवंबर को हुए निधन
- अंग्रेज़ अधिकारी एवं इतिहासकार कर्नल टॉड का निधन 1835 में हुआ.
- एक ब्रिटिश पुरातत्वशास्त्री कनिंघम का निधन 1893 में हुआ.
- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक शैतान सिंह का निधन 1962 में हुआ.
- धीरेन्द्र नाथ गांगुली, बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक धीरेन्द्र नाथ गांगुली का निधन 1978 में हुआ.
- ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित भारतीय वायु सेना के शहीद गरुड़ कमांडों में से एक ज्योति प्रकाश निराला का निधन 2017 में हुआ.