आज ही के दिन बीजू जनता दल (BJD) की स्थापना हुई, जानें आज का इतिहास


इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 26 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

26 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 
1606: शेक्सपियर ने अपने लोकप्रिय नाटक किंग लियर को पहली बार इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम के दरबार में पेश किया था.
1748: फ्रांस और ऑस्ट्रिया के बीच दक्षिणी हॉलैंड को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.
1904: दिल्ली से मुंबई के बीच देश की पहली क्रॉस कंट्री मोटरकार रैली का उद्घाटन हुआ.

1925: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई.
1977: सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया.
1978: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जेल से रिहा किया गया.
1997: उड़ीसा की प्रमुख पार्टी, बीजू जनता दल (बीजद) की स्थापना वरिष्ठ राजनेता बीजू पटनायक के पुत्र नवीन पटनायक ने की.
2006: शेन वार्न ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास रचा.

26 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति 
1666: सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह का जन्म हुआ.
1929: गुजराती साहित्यकार तारक मेहता का जन् हुआ.

26 दिसंबर को हुए निधन 
1530: मुग़ल सम्राट बाबर का निधन हुआ.
1831: कवि का कलकत्ता(अब कोलकाता) हेनरी लुईस विवियन डेरोजियो का निधन हुआ.
1976: हिन्दी के यशस्वी कथाकार और निबन्ध लेखक यशपाल का निधन हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!