आज ही के दिन भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ था खत्म

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 17 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

17 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1398- मंगोल सम्राट तैमूरलंग ने दिल्ली पर कब्जा किया.

1645- मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी नूरजहां बेगम का निधन हुआ.

1715- सिखों के प्रमुख बंदा बहादुर बैरागी ने गुरुदासपुर में मुगलों के सामने आत्मसमर्पण किया.

1779- मराठों और पुर्तगालियों के बीच लंबे संघर्ष के बाद मराठा सरकार ने मित्रता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रदेश के कुछ गांवों का 12,000 रुपये का राजस्व क्षतिपूर्ति के तौर पर पुर्तगालियों को सौंप दिया था.

1903- राइट बंधुओं ने ‘द फ्लायर’ नामक विमान पहली बार उड़ाया था. 12 सेकेंड की इस उड़ान ने दुनिया में क्रांति ला दी थी.

1907- उग्येन वांगचुक भूटान के पहले वंशानुगत राजा बने.

1927- भारत के एक प्रमुख क्रान्तिकारी राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी को निर्धारित तिथि से २ दिन पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गोण्डा जेल में फांसी पर लटका कर मार दिया.

1928- लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लेने के लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने उन पर लाठी चार्ज करने वाले सांडर्स की हत्या कर दी.

1931- भारत के इतिहास में काफ़ी महत्वपूर्ण है. इस दिन प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस का सपना साकार हुआ और कोलकाता में ‘भारतीय सांख्यिकी संस्थान’ की स्थापना हुई.

1940- महात्मा गांधी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन स्थगित किया.

1949- बर्मा (अब म्यांमार) ने साम्यवादी चीन को मान्यता दी.

1971- भारत-पाक युद्ध समाप्त.

1996- नेशनल फुटबॉल लीग का शुभारंभ हुआ.

1998- अमेरिकी और ब्रिटिश बम वर्षकों ने  ‘आपरेशन डेजर्ट फ़ाक्स’ के तहत इराक पर भारी बमबारी की.

2002- तुर्की ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया.

2008- केन्द्र सरकार ने  शासन बलों में पदोन्नति के लिए नई पदोन्नति नीति की घोषणा की.

17 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

  • बादशाह अकबर के दरबार के प्रसिद्ध कवि रहीम का जन्म 1556 में हुआ.
  • क्रांतिकारी लेखक, इतिहासकार तथा पत्रकार सखाराम गणेश देउसकर का जन्म 1869 में हुआ.
  • भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश, वो भारत के प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति मुहम्मद
  • हिदायतुल्लाह का जन्म 1905 में हुआ.
  • अमेरिकी इंजीनियर और शहरी योजनाकार एलन वूरीज़ का जन्म 1922 में हुआ.
  • भारतीय फ़िल्म अभिनेता जॉन अब्राहम का जन्म 1972 में हुआ.
  • लेखक, विचारक ललित शुक्ला का जन्म 1994 में हुआ.

17 दिसंबर को हुए निधन

  • मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी नूरजहां का निधन 1645 में हुआ.
  • भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी का निधन 1927 में हुआ.
  • प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, गांधीवादी और पत्रकार भोगराजू पट्टाभि सीतारामैया का निधन 1959 में हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!