आज ही के दिन मंगल पांडे स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जाने गए

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 29 मार्च को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

29 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएं – Important events of 29th March

1561- अकबर ने मालवा की राजधानी ‘सारंगपुर’ पर हमला करके बाजबाहुदर को हरा दिया.

1798- स्वीट्जरलैंड गणराज्य बना.

1804- हैती में हजारों गोरे लोगों की हत्या की गई.

1857- भारत में ब्रिटिश शासन के ख़िलाफ़ बंगाल नेटिव इन्फैंट्री विद्रोहों और लंबे समय से चल रहे सिपाही स्वतंत्रता संग्राम में सिपाही मंगल पांडे स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जाने गए.

1943- स्वतंत्रता सेनानी एवं नेता लक्ष्मण नायक को बरहामपुर की जेल में फांसी पर लटका दिया गया.

1953- तेनजिंग नोर्गे तथा हिलैरी द्वारा विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर विजय.

1954- भारतीय लोक प्रशासन संस्थान का उद्घाटन किया गया.

1967- फ्रांस ने पहली बार अपनी परमाणु पनडुब्बी की शुरआत की.

1982- तेलुगु देशम पार्टी का एन. टी. रामाराव के द्वारा गठन हुआ.

1999- हिमालय की तलहटी में आए जबरदस्त भूकंप में तक़रीबन 90 लोगों की मौत हो गई.

1999- अमेरिकी शेयर इंडेक्स डाऊ जोंस पहली बार 10000 अंक के पार गया.

2004- आयरलैंड कार्यस्थलों पर ध्रूम्रपान प्रतिंबंधित करने वाला पहला देश बना.

2008- दुनिया के 370 शहरों ने पहली बार ऊर्जा बचत करने के लिए अर्थ आवर मनाने की शुरूआत की.

2014– इंग्लैंड एण्ड वेल्स में पहला समलैंगिक विवाह आयोजित किया गया.

29 मार्च को जन्मे व्यक्ति – Born on 29th March

  • हिन्दी के प्रसिद्ध कवि और लेखक भवानी प्रसाद का 1913 में आज ही के दिन जन्म हुआ.
  • दिल्ली के उपराज्यपाल और त्रिपुरा, गोवा और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल रोमेश भंडारी का 1928 में जन्म हुआ.
  • भारतीय फिल्म अभिनेता उत्पल दत्त का 1929 में जन्म हुआ.
  • इंग्लैंड के प्रधानमन्त्री जॉन मेजर का 1943 में जन्म हुआ.
  • न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी जॉन हावर्थ का 1951 में जन्म को ऑकलैंड में हुआ.

29 मार्च को हुए निधन – Died on 29th March

1963 में हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार सियारामशरण गुप्त का निधन.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!