आज ही के दिन महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया था

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 10 मार्च को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

10 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1624- इंग्लैंड ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1801- ग्रेट ब्रिटेन में पहली बार जनगणना की गई.

1847- हवाई में  पहले सिक्के की ढलाई की गई.

1862- ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने जांजीबार की आजादी को मान्यता दी.

1876- अमरीकी आविष्कारक एलेग्ज़न्डर ग्राहम बेल ने टेलीफ़ोन का आविष्कार किया और आज ही के दिन ग्राहम बेल और उनके सहयोगी वाटसन के बीच पहली सफल टेलीफ़ोन वार्ता हुई.

1922- महात्मा गांधी राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए.

1945- जापान ने वियतनाम को स्वतंत्र देश घोषित किया.

1945- अमेरिकी सेना ने जापान में बमबारी की, जिससे लाखों लोग घायल हुए.

1969- मार्टिन लूथर किंग के हत्यारे जेम्स अर्ल रे को 99 साल की कैद की सजा सुनाई थी.

1973- एटलांटिक महासागर के इलाके में स्थित बरमूदा में आज के दिन ही ब्रितानी गवर्नर और उनके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

2006-  पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बारूदी सुरंग विस्फोट में 26 लोग मारे गए.

2010- भारतीय संसद की ऊपरी सदन राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित हो गया.

10 मार्च को जन्मे व्यक्ति

  • 1932 में अंतरिक्ष वैज्ञानिक और ‘इसरो’ (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के भूतपूर्व अध्यक्ष उडुपी रामचन्द्र राव का जन्म.
  • सन 1934 में आज ही के दिन भारत के जाने-माने समाज सुधारक लल्लन प्रसाद व्यास का जन्म.
  • प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता माधवराव सिंधिया का जन्म 1945 में आज ही के दिन हुआ.

10 मार्च को हुए निधन

  • नारी शिक्षा की प्रणेता सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध कवयित्री सावित्री बाई फुले का 1897 में निधन हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!