आज ही के दिन सआदत हसन मंटो ने दुनिया को कहा था अलविदा

नई दिल्ली.  इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 18जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

18 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1778- ‘हवाई द्वीपसमूह’ की खोज करने वाले जेम्स कुक पहले यूरोपियन बने.

1896- ‘एक्सरे मशीन’ का पहला प्रदर्शन किया गया.

1919- आलिशान गाड़िया बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी ‘बेंटले मोटर्स लिमिटेड’ की स्थापना हुई.

1930- महान लेखक रवीन्द्रनाथ टैगोर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की यात्रा की.

1951- झूठ पकड़ने वाली मशीन का नीदरलैंड में पहली बार इस्तेमाल हुआ.

1952- मिस्र में ब्रिटेन के खिलाफ़ दंगे भड़के.

1959- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सहयोगी मीरा बेन (मैडलिन स्लैड) ने भारत छोड़ा.

1989- आज़ादी सच्चाई और मानवाधिकार के समर्थन में कोस्लोवाकिया में करोड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया.

1991- ईस्‍टर्न एयरलाइन को आर्थिक कारणों से आज ही के दिन बंद कर दिया गया था.

1995- याहू डॉट कॉम (yahoo.com) का डोमेन आज ही के दिन बनाया गया था.

1997- ‘नफीसा जोसेफ’ में ‘मिस इंडिया’ बनीं.

2004– हुई क्रिकेट की एकदिवसीय शृंखला (ODI series) में भारत ने आस्ट्रेलिया को 19 रनों से हराया.

2006- इच्छा मृत्यु पर संयुक्त राज्य अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने  मुहर लगाई.

2009- ‘बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन’ ने सौरव गांगुली को सोने के बैट से सम्मानित किया.

18 जनवरी को जन्मे व्यक्ति 

  • अमेरिकी राजनेता डेनियल वेब्सटर का जन्म 1782 में हुआ.
  • महाराष्ट्र के महान विद्वानसमाज सुधारक महादेव गोविंद रानाडे का जन्म 1842 में हुआ.
  • वीणा वादक सुन्दरम बालचंद्रन का जन्म 1927 में हुआ.
  • मुक्केबाज़ मुहम्मद अली का जन्म 1942 में हुआ.
  • क्रिकेट खिलाड़ी विनोद काम्बली का जन्म 1972 में हुआ.
  • भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट का जन्म 1978 में हुआ.
  • बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा का जन्म 1985 में हुआ.

18 जनवरी को हुए निधन

  • 1947 में आज ही के दिन प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और गायक कुंदन लाल सहगल का निधन हुआ.
  • 1955 में आज ही के दिन उर्दू के प्रसिद्ध कवि और लेखक सदात हसन मंटो का निधन.
  • 1963 में उड़ीसा के सार्वजनिक कार्यकर्ता और समाजसेवी लक्ष्मी नारायण साहू का निधन हुआ.
  • 1966 में भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ बद्रीनाथ प्रसाद का निधन हुआ.
  • 1996 में अभिनेता और राजनीतिज्ञ एन. टी. रामाराव का निधन हुआ.
  • 2003 में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता तथा हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध लेखक और कवि हरिवंशराय बच्चन का निधन हुआ.
  • दुनिया की सबसे वृद्ध महिला जूली विनफ़्रेड बर्टरंड का कनाडा 2007 में निधन हुआ.
  • 2013 में भारतीय सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री दुलारी का निधन हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!