आज ही के दिन सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया था
नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 17 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
17 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1595- स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा फ्रांस के राजा हेनरी चतुर्थ ने की.
1601- मुगल बादशाह अकबर ने असीरगढ़ के अभेद किले में प्रवेश किया.
1852- दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल की स्वतंत्रता को ब्रिटेन ने मान्यता दी.
1895- फ्रांसीसी राष्ट्रपति कैसिमिर पेरियर ने इस्तीफा दिया.
1913- रेमंड प्वाइनकेयर फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए.
1917- 2.5 करोड़ डॉलर में वर्जिन आइलैंड्स को अमेरिका ने खरीदा.
1941- स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस कलकत्ता से जर्मनी के लिए रवाना हुए.
1979- सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.
1989- उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले कर्नल जेके बजाज पहले भारतीय बने.
1995- जापान के कोबे शहर में आए जबरदस्त भूकंप के कारण बहुत से लोग मारे गए.
2007- ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर माइकल बेवन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्न्यास लिया.
2009- भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव रणधीरसिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
2013- इराक में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में लगभग 40 लोग की जाने गई
- 1863 में महान् रशियन अभिनेता ‘कोंस्तेंतिन स्तानिस्लावस्की’ का जन्म हुआ.
- 1888 में भारत के प्रसिद्ध निबन्धकार, व्यंग्यकार और साहित्यकार बाबू गुलाबराय का जन्म हुआ.
- 1905 में भारतीय गणितज्ञ डी. आर. कापरेकर का जन्म हुआ.
- 1908 में भारतीय सिनेमा के निर्माता-निर्देशक तथा अभिनेता एल. वी. प्रसाद का जन्म हुआ.
- 1917 में अभिनेता तथा राजनेता एम जी रामचंन्द्रन का जन्म.
- 1918 में मशहूर फ़िल्म निर्माता-निर्देशक कमाल अमरोही का जन्म.
- 1920 में तुर्की के क्रांतिकारी कवि ‘नाजिम हिकमत’ का जन्म हुआ.
- 1923 में हिन्दी साहित्यकार रांगेय राघव का जन्म.
- 1930 में सर्वोत्तम पत्रिकाओं के प्रथम सम्पादक अरविंद कुमार का जन्म.
- 1941 में प्रसिद्ध लेखक महावीर सरन जैन का जन्म.
- 1945 में हिन्दी फ़िल्मों के गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख़्तर का जन्म.
17 जनवरी को हुए निधन
- असम के फ़िल्म निर्माता, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी ज्योति प्रसाद अग्रवाल का 1951 में निधन.
- भारत के प्रसिद्ध मार्क्सवादी राजनीतिज्ञ ज्योति बसु का 2010 में निधन.
- मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन का 2014 में निधन.