आज ही के दिन Howard University की स्थापना की गई थी, जानें आज का इतिहास

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 20 नवंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

20 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1815- यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, प्रशिया, ऑस्ट्रिया और इंग्लैंड ने गठबंधन किया.

1829- रूस के निकोलायेव और सेवेस्तोपोल क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया.

1866- अमेरिका के वांशिगटन में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना.

1917- कलकत्ता (अब कोलकाता) में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना.

1945- जापान का अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति.

1949- इजरायल में यहूदियों की संख्या दस लाख हुई.

1968- अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.

1975- 39 वर्षों तक स्पेन पर शासन करने वाले तानाशाह जनरल फ्रैंसिस्‍को फ्रैंको की मौत हो गई थी.

1981- भास्कर उपग्रह को छोड़ा गया था.

1985- माइक्रोसाफ्ट विंडोज 1.0 जारी हुआ.

1998- अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जारया का पहला माड्यूल जारी.

2015- अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में बंधक बनाकर कम से कम 19 लोगों की हत्या की गई.

2016- पी वी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की सुन यू को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराकर पहला सुपर सीरीज ख़िताब अपने नाम किया.

20 नवंबर को जन्मे व्यक्ति

एक भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान बबीता फोगाट का जन्म 1989 में हुआ.

20 नवंबर को हुए निधन

  • रूस के प्रसिद्ध लेखक लियोन टॉलेस्ट्वाय (leo Tolstoy) का निधन 1910 में हुआ.
  • स्पेन के तानाशाह जनरल फ़्रैंको का निधन 1971 में हुआ.
  • प्रसिद्ध शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का निधन 1984 में हुआ.
  • बहुमुखी प्रतिभाशाली, अनेक विषयों के विद्वान, विचारक और कवि श्याम बहादुर वर्मा का निधन 2009 में हुआ.
  • भारत की प्रसिद्ध कवियित्री निर्मला ठाकुर का निधन 2014 में हुआ.
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष प्रियरंजन दासमुंशी का निधन 2017 में हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!