आज ही के बीबीसी रेडियो ने दैनिक समाचार का प्रसारण शुरू किया

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 23 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
23 दिसंबर का इतिहास
1465: विजयनगर के शासक वीरूपक्ष द्वितीय तेलीकोटा की लडाई में अहमदनगर, बीदर, बीजापुर और गोलकुंडा की संयुक्त मुस्लिम सेना से पराजित हुए.
1672: खगोलविद जियोवनी कैसिनी ने शनि के उपग्रह ‘रिया’ की खोज की.
1894: रवीन्द्रनाथ टैगोर ने पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में पूस मेले का उद्घाटन किया.
1921: विश्व-भारती विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ.
1922: बीबीसी रेडियो ने दैनिक समाचार प्रसारण शुरू किया.
1968: मौसम संबंधी देश के पहले रॉकेट ‘मेनका’ का सफल प्रक्षेपण.
2000: पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर बदलकर कोलकाता किया गया.
2003: इस्रायल ने गाजा पट्टी पर हमला किया.
2005: वामपंथी विरोधी लेक काकजिंस्की ने पौलैंड के राष्ट्रपति का पद भार ग्रहण किया.
2008: साफ्टवेयर कम्पनी सत्यम पर विश्व बैंक ने प्रतिबंध लगाया.
23 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
1899: भारत के प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, निबंधकार, नाटककार, क्रान्तिकारी, पत्रकार और संपादक रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म हुआ.
1902: भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री, जो किसानों की आवाज़ बुलन्द करने वाले प्रखर नेता चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ.
23 दिसंबर को हुए निधन
1926: भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, दलितों के हितैषी तथा स्त्री शिक्षा के समर्थक स्वामी श्रद्धानन्द का निधन हुआ.
2000: प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका नूरजहाँ का निधन हुआ.