आज है भारतीय पक्षी विज्ञानी सालिम अली का जन्मदिन, जानें आज का इतिहास

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 12 नवंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

12 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1781- अंग्रेजो ने नागापट्टनम पर कब्जा किया.

1847- ब्रिटेन के चिकित्सक सर जेम्स यंग सिंप्सन ने बेहोशी की दवा के रूप में पहली बार क्लोरोफार्म का प्रयाेग किया.

1925- अमेरिका और इटली ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1930- लंदन में पहली बार गोलमेज सम्मेलन की शुरुअात इसमें 56 भारतीय और 23 ब्रिटिश प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ.

1936- केरल के मंदिर सभी हिंदुओं के लिए खुले.

1956- मोरक्को, सूडान और ट्यूनिशिया संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुए.

1967- इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया.

1995- नाइजीरिया राष्ट्रमंडल की सदस्यता से निलंबित.

2002- संयुक्त राष्ट्र ने स्विटजरलैंड के संघीय ढांचे के आधार पर साइप्रस के लिए एक नयी शांति योजना तैयार की.

2005- ढाका में 13वां दक्षेस शिखर सम्मेलन (SAARC summit) प्रारम्भ.

2008- भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के अदलपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया.

2009- भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के ‘अतुल्य भारत’ अभियान को वर्ल्ड ट्रेवल अवार्ड-2009 से नवाजा गया.

12 नवंबर को जन्मे व्यक्ति

  • भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी सालिम अली का जन्म 1896 में हुआ.
  • प्रसिद्ध अभिनेता अमजद ख़ान का जन्म 1940 में हुआ.

12 नवंबर को हुए निधन

  • महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद और एक बड़े समाज सुधारक मदनमोहन मालवीय का निधन 1861 में हुआ.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!