आज है स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 27 फरवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

27 फरवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1594- हेनरी IV फ्रांस का राजा बना.

1921- वियना में इंटरनेशनल वर्किंग यूनियन ऑफ सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई.

1931- क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गोली मार ली.

1956- मिस्र में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला.

1988- पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया था.

1999- नाइजीरिया में असैन्य शासन के लिए चुनाव.

2001- गोधरा, गुजरात में अयोध्या से वपास आ रहे कारसेवकों के डिब्बे में मुसलमानों के आग लगाए जाने से 59 हिन्दू कारसेवकों की मौत.

2004- फिलीपीन्स में एक आतंकवादी ने एक नाव को बम से उड़ा दिया जिसमें लगभग 100 से ज्यादा लोग मारे गए.

2008- लगातार सातवें साल विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 25 महिलाओं को जी.आर-8 सम्मान से नवाजा गया.

2009- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी लोकसभा सीट का उत्तराधिकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को सौंपा.

2013- पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बाजार में आग लगने से 20 लोगों की मौत.

27 फरवरी को जन्मे व्यक्ति

  • प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक का 1882 में जन्म.

27 फरवरी को हुए निधन 

  • 1931 में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद का निधन.
  • 1956 में लोकसभा के पहले स्पीकर जी. वी. मावलंकर का निधन.
  • 1976 में कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल के. सी. रेड्डी का निधन.
  • 1997 में हिंदी फ़िल्मों के प्रसिद्ध भारतीय गीतकार इन्दीवर का निधन.
  • 2010 में ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के मज़बूत स्तंभ और प्रख्यात समाजसेवक नानाजी देशमुख का निधन.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!