आठ नग मवेशियों को पिकअप से परिवहन करते तीन व्यक्ति पकड़ाये

बलरामपुर. पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश जयसवाल के मार्गदर्शन में पशु तस्करी के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने एवं कारोबार में लिप्त व्यक्ति पर कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया गया है जिसके मद्देनजर रघुनाथनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की पशु तस्करों के द्वारा पिकअप वाहन से पशु तस्करी की जा रही है सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और उनके मार्गदर्शन में रात्रि गश्त के दौरान केनवारी फॉरेस्ट बेरियर के पास आरोपी जारत हुसैन अफताब आलम अशोक रवि के द्वारा पिकप वाहन क्रमांक JH 03 Y 2263 में 8 नग मवेशी गाय बैल को ठूंस ठूंस कर क्रूरता पूर्वक पैर बांधकर करौटी मध्य प्रदेश से झारखंड बूचड़खाना परिवहन करते पाए जाने पर 8 नग मवेशी और पिकअप वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 6 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 11 – 1(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में रघुनाथ नगर थाना प्रभारी जेपी लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक अशोक पांडे, आरक्षक संजय मारकंडे, नारायण सिंह शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!