आतंकवाद के मुद्दे पर भारत-अमेरिका ने पाकिस्तान को घेरा, दी यह नसीहत


नई दिल्ली. आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और अमेरिका (India-US) ने पाकिस्तान (Pakistan) को कड़े शब्दों में नसीहत दी है. दोनों देशों ने संयुक्त बयान में कहा है कि पाकिस्तान 26/11 मुंबई (Mumbai attack) और पठानकोट हमले (Pathankot attack) के दोषियों पर तुरंत कार्रवाई और यह भी सुनिश्चित करे कि आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उसकी धरती का इस्तेमाल नहीं किया जाए.

तीसरे यूएस-इंडिया काउंटर टेररिज्म जॉइंट वर्किंग ग्रुप (US-India Counter Terrorism Joint Working Group) की बैठक में जारी इस संयुक्त बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है कि उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों से किसी भी आतंकवादी गतिविधि को अंजाम नहीं दिया जाए. साथ ही उसे मुंबई और पठानकोट सहित सभी आतंकी हमलों के दोषियों को जल्द न्याय के दायरे में लाना होगा.
गौरतलब है कि 2008 के मुंबई हमले में 170 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इस हमले को पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा अंजाम दिया गया था.

आतंक से मुकाबले में भारत के साथ
बैठक में अमेरिका ने दोहराया कि वो आतंकवाद से लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है. इस बैठक का नेतृत्व भारत की ओर से काउंटर-टेररिज्म के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी (Joint Secretary for Counter Terrorism in the Ministry of External Affairs of India Mahaveer Singhvi) और काउंटर टेररिज्म के लिए अमेरिकी विदेश विभाग के समन्वयक नाथन ए सेल्स (Nathan A. Sales) ने किया.

ठोस कार्रवाई की जरूरत
वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की और अल-कायदा, आईएसआईएस/ दाएश और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM), और हिजबुल मुजाहिदीन  पर तत्काल और ठोस कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही दोनों देशों ने आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों पर कड़े प्रतिबंधों के विषय में भी बातचीत की. मालूम हो कि अमेरिका ने 2019 के पुलवामा हमले के बाद मसूद अजहर को काली सूची में डलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!