आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, मौत, 24 घंटों में दूसरा आतंकी हमला
अनंतनाग. हिलर अनंतनाग में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. रविवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हिलर शाहाबाद इलाके में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान को उसके घर के बाहर गोलियों से छलनी कर दिया. पुलिस के जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया
कश्मीर पुलिस के आईजी ने बताया कि आतंकवादियों ने हिलेर गांव में मंजूर अहमद डार के घर पर रात करीब 9:35 बजे गोलियां चलाईं. अधिकारी ने यह भी पुष्टि की है कि हमला होने के वक्त पुलिसकर्मी घर पर था. डार, सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल थे और पुलिस स्टेशन लारनू में तैनात थे . उन्होंने कहा कि पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में यह इस तरह का दूसरा आतंकी हमला है. कल आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में CRPF के गश्ती दल पर हमला किया था, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे और दो जवान घायल हुए थे.