आदर्श युवा मंच द्वारा पोला पर्व पर आज लालबहादुर शास्त्री मैदान में बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के किसानों का सबसे बड़ा “पर्व पोला” के शुभ अवसर पर आदर्श युवा मंच द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाल बहादुर शास्त्री शाला के मैदान में 30अगस्त शुक्रवार की संध्या 4बजे से स्वर्गीय श्री श्रीचंद्र मनूजा जी की स्मृति में बैल दौड़ एव सज़ा-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है किसानों के उत्साहवर्धन हेतु लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक संस्कृति कार्यक्रम मनभौरा लाल जी श्रीवास एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सास्कृतिक मंत्री श्री अमरजीत भगत एवं अध्यक्षता करेंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री अटल श्रीवास्तव जी वशिष्ठ अतिथि होंगे अभयनारायण राय विजय केशरवानी नरेन्द्र बोलर सुरेन्द्र कश्यप अजय सिंह अमर बजाजा होंगे प्रतियोगिता में भागीदारी निभाने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जावेगा तथा प्रथम दृतीय तृतीय स्थान वाले विजेताओं को क्रमशः 2100’1500’1100 नगद राशि स्मृति चिन्ह दिया जावेगा उपस्थित सभी किसान भाईयों का अमर बजाजा जी द्वारा पारंपरिक तरीके से सम्मान करेगें लुप्तप्राय हो रही हमारी परंपराओं को जीवंत रखने के लिए राज्य स्थापना वर्ष से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।