आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र के योग साधकों ने सामूहिक योग साधना करके दशहरा मिलन मनाया


विजयादशमी के अवसर पर सुबह 8 से 9 बजे तक स्वर्ण जयंती पार्क में योग साधकों द्वारा सामूहिक योग साधना करके सभी के लिए शुभकामनायें दी गई | प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त स्वास्थ्य प्रचारक नरेंद्र भार्गव, पियूष मित्तल, लोकेश, श्रीमती चंद्रमणि, श्रीमती किरण वाघवानी, श्रीमती पलक, श्रीमती क्षिप्रा जैन, श्वेता, हर्षित, काशवी उपस्थित रहें| इस अवसर पर योगाचार्य महेश अग्रवाल ने कहा की योग में शक्ति है जो व्यक्ति की सभी बुराइयों को दूर करता है| हमें किसी भी कार्य में निरंतरता रखनी चाहिए| गुस्सा नहीं करेंगे तो एक -दूसरे में प्यार, विश्वास और सम्मान बढ़ेगा| खुशी कुछ करते रहने से, प्रेम करने से और उम्मीद करने से ही हासिल होती है|


हमारा भविष्य वैसा ही होता है जैसा हम स्वयं अपने लिए तैयार करते है | उन्होंने कहा की वर्तमान में मास्क का उपयोग करें एवं आपस में स्नेह शुभ भाव रखते हुए दुरी रखें, घर पर रहकर ही योग करें | आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र लगातार कई वर्षों से स्वर्ण जयंती पार्क में एवं वर्तमान में 7 महीनों से ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से निशुल्क सुबह एवं शाम को योग के द्वारा लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखा रहा है| कोई अवकाश नहीं रखते हुए सभी धार्मिक सामाजिक राष्ट्रीय त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाते है | साधकों के जन्मदिन पर वृक्षारोपण के साथ लोगों को स्वच्छता सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जाता है |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!