आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मरवाही को संजीवनी 108 एक्सप्रेस सेवा एम्बुलेंस की मिली सौगात
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने राज्य शासन द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को प्रदान की गई संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मरवाही में हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से जिले के आदिवासी बाहुल्य एवं दूरस्थ विकासखण्ड मरवाही में त्वरित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना तथा अन्य स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थितियों में लोगों को त्वरित गति से चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में 108 संजीवनी एक्सप्रेस सेवायें वरदान साबित होंगी। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा कि 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मरवाही में गंभीर मरीजों एवं दुर्घटना में घायलों को निकटस्थ अस्पतालों में पहुंचाने के लिए त्वरित तथा प्रभावी आपातकालीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री डिगेश पटेल, तहसीलदार श्री सुनील अग्रवाल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम के यादव, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री के के धु्रव, बीपीएम श्री राजेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम पेन्द्रों,जनपद अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह, जनपद सदस्य श्री आयुष मिश्रा,जनपद उपाध्यक्ष श्री अजय राय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित थे।