May 7, 2020
आदिवासी बाहुल्य ग्राम कूबा के सर्वांगीण विकास के लिए कार्ययोजना बनाने कलेक्टर ने दिये निर्देश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही.कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने विगत दिवस गौरेला विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कूबा का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम कूबा में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर ग्राम कूबा के विकास कार्य हेतु समन्वित रूप से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी समन्वय से कार्य करते हुए अपने अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को उपलब्ध करायें एवं ग्राम कूबा के सर्वांगीण विकास में अपनी विभाग की सहभागिता सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी ग्राम कूबा के विकास में अपनी जिम्मेदारी का सम्यक निर्वहन करें। उन्होंने ग्राम कूबा के 22 आदिवासी परिवारों हेतु 22 बाड़ियों के विकास की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को बाड़ी में सब्जी का उत्पादन प्रारंभ करने, वन विभाग के अधिकारियों को बाड़ी की फेंसिंग करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत को भूमि समतलीकरण, वन विभाग को ग्रामीणों के आवास की मरम्मत एवं साफसफाई का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को ग्राम के बच्चों को आंगनबाड़ी में प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।
उन्होने गांव के शालात्यागी बच्चों के शिक्षा हेतु शालाप्रवेश कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नलजल योजना अंतर्गत पानी टंकी, सोलर पम्प की स्थापना कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम कूबा में आदिवासी कृषक धनसिंह के भूमि समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों के 110 एकड़ खेत समतलीकरण कार्य सुनिश्चित करने वन विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने भूमि समतलीकरण के साथ ही डबरी निर्माण तथा मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ओ पी शर्मा, रेंजर श्री संजय त्रिपाठी सहित कृषि, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पतरकोनी मे कुक्कुट हैचरी का कलेक्टर ने किया शुभारंभ : कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने गौरेला विकासखण्ड के आदर्श ग्राम पतरकोनी में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत कुक्कुट हैचरी का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के मार्गदर्शन में आदर्श ग्राम पतरकोनी में ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने हेतु सेटलाइट हैचरी स्थापित किया गया है। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. आर के सोनवाने के दिशानिर्देश पर जेनरेटर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। हैचरी का संचालन 11 सदस्यीय वीरनारायण कुक्कुटपालन स्वसहायता समूह द्वारा किया जाएगा जिस से क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कुक्कुट आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। समूह के अध्यक्ष श्री राहुल एवं सचिव श्री अमोल के द्वारा बताया गया कि समूह द्वारा मुख्यतः कड़कनाथ और बटेर का उत्पादन किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को उच्च कोटि का पौष्टिक प्रोटीनयुक्त भोजन उपलब्ध हो सके। वर्तमान में समूह द्वारा ब्रायलर पालन किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. राहुल गौतम,डॉ. आर. एम. विश्वकर्मा, डॉ. महाजन सिंह मरावी, हैचरी के नोडल अधिकारी डॉ.संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण तथा स्वसहायता समूह के सदस्यगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह सेटेलाइट हैचरी छत्तीसगढ़ में स्वसहायता समूह के द्वारा चलाई जाने वाली एकमात्र हैचरी है।