आधी रात को अवैध रूप से वन क्षेत्र में ट्रैक्टर द्वारा जुताई, वन अमला द्वारा ट्रेक्टर किया गया जप्त

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के धमनी वन परिक्षेत्र अन्तर्गत दिनाँक 26 जुलाई  को  रात्रि 11 बजे वन क्षेत्र में अवैध रूप से ट्रेक्टर से जुताई होने की  मुखबीर से सूचना मिली । ततपश्चात तत्काल अशोक तिवारी वन परिक्षेत्राधिकारी धमनी के नेतृत्व में वन अमला रात्रि में ही मौके पर वन कक्ष क्रमांक पी.847 में गये, वहाँ वन क्षेत्र के अंदर अवैध रूप से ट्रेक्टर वाहन क्रमांक  UP64S-2176 द्वारा जुताई कर रहा था। मौके पर वन अमला को देखते ही ट्रेक्टर ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर वहाँ से नौ दो ग्यारह हो गया । वहाँ जुताई करा रहे ग्राम बसेरा के सरपंच  करेसन अगरिया पिता पनू अगरिया के विरुद्ध  वन अमला द्वारा तत्काल वन अपराध प्रकरण क्रमांक  11768/10 दिनाँक 26.07.2020  दर्ज कर ट्रेक्टर जप्त की गई। जिसकी सूचना आज आज दिनाँक 27.07.2020 को  न्यायालय मजिस्ट्रेट रामानुजगंज को दी गई एवं संयुक्त वन मण्डलाधिकारी वाड्रफनगर द्वारा राजसात की कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गई है । इस बड़ी कार्यवाही में  सुरेश प्रसाद यादव वनपाल,  रामप्रताप सिंह , शिवप्रसाद, विजय सिंह, कृष्ण कुमार पैकरा, नरेश पैकरा, राजेश सिंह, खलेश्वर राम, स्कंद पैकरा एवं अन्य अमला सक्रिय रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!