आपदा को आतंकवाद फैलाने के अवसर के लिए भारत ने यूएन में पाकिस्तान को लताड़ा


जिनेवा. भारत (India) ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से पाकिस्तान (Pakistan) पर हमला बोला है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कोरोना आपदा को भी अपने मंसूबों को अंजाम देने के अवसर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.

यूएनएससी में अपने एक बयान में भारत ने कहा, ‘कुछ साजिशकर्ता कोरोना महामारी के वर्तमान माहौल को भी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. वे मनमुटाव और हिंसा को जन्म देने के लिए भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं, यहां तक की अवसरवादी आतंकवादी हमलों को भी प्रायोजित कर रहे हैं’.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!