आपदा पीड़ितों को 28 लाख की आर्थिक मदद

रायपुर. राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों का राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। जांजगीर चांपा जिले की तहसील पामगढ़ के ग्राम भदरा के श्री बोटलाल खूंटे की मृत्यु सांप काटने से होने पर, ग्राम सेमरिया की माली सूर्यवंशी की मृत्यु आग लगने से, ग्राम खोरसी की भुरीबाई की मृत्यु पानी में डूबने से तथा ग्राम पामगढ़ के सुमित आदिले की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार से राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत नारायणपुर जिले के ग्राम झारा की निवासी श्रीमती सोमारी की तथा श्रीमती पनकीबाई की मृत्यु पनी में डूबने से होने पर तथा ग्राम मरकोबेड़ा की निवासी प्रतिभा मंडावी की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।