आप इन्हें रोज भी खा सकते हैं, आंखों की थकान और सिर के भारीपन से बचाते हैं ये फल और पत्ते

आंखों की थकान और सिर के भारीपन से परेशान लोगों को अपने खाने का स्वाद इन दो चीजों से बढ़ा लेना चाहिए। इससे खाने का जायका बढ़ जाएगा और आंखों भी हेल्दी रहेंगी…

काम की थकान और मानसिक तनाव के कारण सिर और आखों में भारीपन की समस्या होना आम बात है। लेकिन हर चीज के लिए दवाइयां तो नहीं खाई जा सकतीं…खासतौर पर उन सेहत से जुड़ी उन समस्याओं के लिए दवाई क्यों खानी, जिन्हें हम अपनी डायट में कुछ स्वादिष्ट चीजें शामिल करके दूर कर सकते हैं! आइए, यहां जानतें हैं कि किस तरह स्वाद और पोषण से भरपूर तरीकों से आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं…

स्वाद और सेहत का तड़का

-हम सभी के घर में दिन में कम से कम एक समय के भोजन में दाल जरूर बनती है। इस स्थिति आप दाल में तड़का लगाते समय करी पत्ता का उपयोग करें। नाश्ते और डिनर के आइटम्स में भी आप खरी पत्ता का उपयोग कर सकते हैं।

-करी पत्ता में विटमिन-ए प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यही विटमिन हमारी आखों को हेल्दी रखने, रेटिना की सेहत को बनाए रखने और हमारी देखने की क्षमता को साफ बनाए रखने में सहायक होता है।

eye-2

आंखों की थकान और सिर का भारीपन

-विटमिन-ए ही ऐसा विटमिन होता है जो आंखों की नसों और सूक्ष्म धमनियों को लचीला बनाए रखने में सहायता करता है। सर्दियों में आंवला खाकर आखों की सेहत का ध्यान रखा जा सकता है। लेकिन गर्मियों में करी पत्ता आंवले की तरह ही आंखों का ध्यान रख सकता है।

अनानास है बेहद खास
-करी पत्ता के साथ ही अनानास यानी कि पाइनऐपल (Pineapple) भी विटमिन-ए से युक्त होता है। साथ ही इसमें विटमिन-सी भी भरपूर मात्रा में होता है। इसलिए पाइनऐपल का सेवन आंखों को दो प्रकार से लाभ पहुंचाता है।

-एक तो पाइऐपल में मौजूद विटमिन-ए आंखों की नर्व्स को मजबूत बनाने और दृष्टि सही रखने में सहायता करता है। वहीं दूसरी तरफ इसमें मौजूद विटमिन-सी आखों तक रक्त का संचार करनेवाली धमनियों में वसा का जमाव नहीं होने देता।

milk5

-नसों में जमी वसा रक्त के प्रवाह को कम करती है, साथ ही टिश्यूज को सख्त बनाती है। इससे आंखों की रौशनी पर बुरा असर पड़ता है। जबकि पाइनऐपल का सेवन करने से ये समस्याएं पास भी नहीं फटकती हैं। इसलिए अगर आप घंटों कंप्यूटर और मोबाइल पर बिताते हैं तो आपको करी पत्ता और पाइऐपल का सेवन जरूर करना चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!