March 23, 2020
आप घर पर रहिये आप की सुरक्षा के लिए हम बाहर हैं : मेयर
बिलासपुर.कोरोना वायरस के कारण शहर को लॉक डाउन किया गया हैं। इस पर शहर का जायजा लेने मेयर रामशरण यादव ने शहर भर का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर श्री रामशरण यादव ने शहर में घूम रहे लोगों को अपने घर पर रहने की सलाह देते हुए उनके सुरक्षा के लिए निगम अमले की उनके घर के बाहर रहने की बात कही। मेयर रामशरण ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए निगम का पूरा स्वास्थ्य अमला शहर के हर जगह पर तैनात हैं। निगम के कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न कार्यालयों, सामुदायिक जगहों को दवा का छिड़काव कर संक्रमण रहित किया जा रहा है। रविवार को सेंट्रल जेल सहित सिटी बस, आटो और बैटरी ऑटो को दवा का छिड़काव कर संक्रमण रहित किया गया। उन्होंने कहा कि शहर पूरी तरह से शांत हैं, ये बहुत अच्छी बात हैं कि लोग कोरोना वायरस की गंभीरता को समझ रहे हैं। मेयर श्री यादव ने कहा कि 31 मार्च तक बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। कोरोना वायरस से निजात पाने का सबसे अहम बात लोगों के संपर्क में नहीं आना है। निरीक्षण के दौरान रास्ते पर मिलने वाले लोगों को मेयर श्री रामशरण यादव ने घर पर रहने और उनकी सुरक्षा के लिए निगम अमले के साथ उनके घर के बाहर रहने की बात कही। मेयर श्री यादव ने लोगों को घर पर रहने और बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।