आप पार्टी ने मौन रैली निकालकर की बेरोजगारी दूर करने की मांग
बिलासपुर. रविवार को आम आदमी पार्टी की बिलासपुर जिला इकाई ने मौन रैली निकाली। हाथों में तख्तियां लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने कहा। आप पार्टी का कहना है की व्यापम द्वारा ली गई भर्ती परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाए, जिससे उनके मन में उठ रही आशंका दूर हो सके और वो अपने भविष्य को लेकर कोई कदम उठा सके। प्रदेश में रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान व्यापम ने आठ हजार से ज्यादा शिक्षको की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने आप पार्टी ने खाली पड़े सरकारी पदों पर शिक्षित युवाओं की भर्ती करने मांग उठाई है। बारिश की चिंता न कर सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर में मौन रैली निकाली और जनता को बताया कि प्रदेश के पढ़े-लिखे नौजवान क्यों बेरोजगार बैठे हैं।