आप पार्टी पूरी ताकत से नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी : कोमल हुपेंडी

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है, आम आदमी पार्टी बिलासपुर की बैठक कश्यप कॉम्प्लेक्स इंदु चौक में रखी गयी थी ।जिसमे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, नगरीय निकाय चुनाव प्रदेश प्रभारी मुन्ना बिसेन ,प्रदेश सहसंयोजक भानु प्रकाश चंद्रा जी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडकर शामिल हुए। सयुंक्त रूप से इन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली । जिला के पदाधिकारियों से बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के समीकरण पर चर्चा हुई । जिला अध्यक्ष प्रथमेश ने कहा कि हर बार बड़ी उम्मीद से बिलासपुर की जनता यहां के जनप्रतिनिधियों को अपने मत का प्रयोग कर उन्हें चुनती है लेकिन हर बार वे छले जाते है, लेकिन अब पहली बार नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हिस्सा ले रही है और इस बार निगम में आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे। प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय जी से इस विषय पर दिल्ली में चर्चा हुई है। उन्होंने सलाह दी कि प्रत्याशी चयन को लेकर युवा व महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने इस नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी व जिले के चुनाव प्रबंधन के लिए बिलासपुर के सभी पदाधिकारियों को इस चुनाव में नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए कहा है। बैठक में सर्व सम्मति से नगरीय निकाय चुनाव  प्रभारी बिलासपुर के लिए आये हुए नाम ईश्वर चंदेल जी के नाम की निकाय चुनाव के प्रदेश प्रभारी मुन्ना बिसेन जी द्वारा अधिकारिक रूप से घोषणा की गई।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल,नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी मुन्ना बिसेन  प्रदेश सहसंयोजक भानु चंद्रा, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडकर जी शामिल जिला अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा जिला सचिव विनय जायसवाल ईस्वर चंदेल, अनुभा शर्मा ज्ञानेंद्र उपाध्याय देवेंद्र गुप्ता लक्ष्मी टंडन अरविंद पांडे नागेश्वर मिश्रा जी कमलेश सोनी शिव बर्मन रिचर्ड राज भागवत साहू शरद जायसवाल कार्तिक सिंग जवाहर सुमन राकेश कुमार शर्मा इरफान सिद्दीकी ज्ञानेंद्र देवांगन शामिल हुए हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!