April 25, 2020
आप सभी देश वासियों को माहे रमज़ान की दिली मुबारकबाद
बिलासपुर.कोविड 19 कोरोना वायरस जो एक वैश्विक महामारी है जिस से बचने के लिए शासन प्रशासन एवं वक्फ बोर्ड द्वारा समय समय पर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किये गए हैं, इस लिए माहे रमज़ान के मौके पर जिला बिलासपुर के मुसलमान भाइयों और नौजवान साथियों को यह अपील किया जाता है कि पाँचो वक़्तों की नमाज़ें, तरावीह. रोजा-इफ्तारी अपने अपने घरों में ही अदा करें बिना वज़ह के रोड में ना निकले प्रशासन के दिए हुए वक्त में जरूरत के सामन ले कर घर में रहे और शासन प्रशासन का सहयोग करें, और तमाम रोज़े-दार इफ्तारी के वक़्त अपने देश भारत के लिए दुवा करें कि अल्लाह इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश और दुनिया की हिफाजत फरमाए और अमन-व-शांति कायम हो.