आम्बेडकर जी के नाम पर वार्ड रखने की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन को दिया समर्थन

बिलासपुर. बाबा साहेब आम्बेडकर के समर्थकों द्वारा वार्ड का नाम पूर्ववत बाबा साहेब के नाम पर करने को लेकर आपत्ति ज्ञापन सहित, धरना का क्रम जारी है। कांग्रेस पार्षद दल के नेता शेख नजरूद्दीन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे, शहर कांग्रेस मे पदाधिकारी सागर हूमने ने लगातार समाज की इस मांग को समर्थन प्रदान किया। नेता प्रतिपक्ष शेख नजरूद्दीन ने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत भी दर्ज करायी थी कि परिसीमन में बाबा साहेब का नाम नही हटना चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने आष्वस्त कर दिया था कि नाम नही हटेगा। शेख नजरूद्दीन ने आयुक्त से अपनी मुलाकात कर मांग दुहराते हुये कहा बाबा साहेब के नाम पर पूर्ववत वार्ड का नाम रखा जाए। अनिता लव्हात्रे ने भी आज समाज के लोगों को आष्वस्त किया कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद निश्चित रूप से बाबा साहेब के नाम पर वार्ड का नाम रहेगा। कांग्रेस के नेता सागर राव हुमने ने भी समाज को आष्वस्त किया। कि कांग्रेस का पूरा समर्थन हम सब को प्राप्त है ओैर मुख्यमंत्री जी एवं जिले के नेताओं पर हमे पूरा भरोसा है कि वे इस माॅंग में हमारा समर्थन करेगे।