आम जनों को निशुल्क एवं त्वरित सुविधा उपलब्ध कराना ही सरकार की प्राथमिकता : त्रिलोक श्रीवास


बिलासपुर. प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के गरीब एवं पिछड़े तबकों में निवासरत आम जनों को चिकित्सा व्यवस्था निशुल्क रूप से प्राप्त हो सके. इसी भावना को मूर्त रूप देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया है. प्रदेश की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हो या नगरी निकाय मंत्री उनका उद्देश्य प्रदेश के आम लोगों को विशेषता गरीब लोगों को स्वस्थ रखना खुशहाल रखना है. यह बातें कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर. ने वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर में वार्ड की पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास के प्रयासों से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर एवं श्रम कल्याण विभाग के द्वारा श्रम कार्ड शिविर पर कहीं. इस योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 68 के लोधीपारा, छोटी कोनी एवं बड़ी कोनी में इस शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ों लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया अपना हेल्थ चेकअप कराया निशुल्क दवाइयां प्राप्त की एवं 500 से ज्यादा मजदूरों ने श्रम कार्ड बनवाया. इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ वार्ड के प्रमुख सुरेंद्र पांडे, प्रकाश शर्मा, पार्षद श्रीमती योगिता श्रीवास, पार्षद प्रतिनिधि आनंद श्रीवास, दीपक यादव, सुनील शर्मा, राजा कोरी, कन्हैया श्रीवास, पंचू यादव लाला यादव, रवि यादव, वेदव्यास श्रीवास, अंबुज अग्निहोत्री, हर्ष कश्यप, विक्की पांडे, जनक पांडे, बलीराम पटेल, राम चरण गढ़वाल, पुन्नी पटेल, राम पटेल, अर्जुन पटेल, अनिल पटेल, पंडित सोनवानी, श्रीमती सुशीला टंडन, गोलू सोनी, धर्मेंद्र आशु सारथी, विनोद यादव, सुरेश यादव, पितांबर महानंद, शत्रुघ्न कहार, मनीष सोनवानी, शशि भूषण जायसवाल, प्रवीण वस्त्रकार, मनोज दास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!