आम रास्ते पर ऑटो खड़ी करने पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर. जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में शहर ऑटो व्यवस्था के सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए थे।इसी क्रम में दिनांक 25/10/ 2019 को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) विश्वदीप त्रिपाठी की उपस्थिति में जिला पेट्रोल एवं ऑटो संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक स्थानीय यातायात मुख्यालय बिलासपुर में जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जारी दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई थी ।साथ ही पेट्रोल एवं डीजल ऑटो संघ के पदाधिकारियों से यातायात व्यवस्था एवं नियमों के पालन संबंधी सहमति ली गई ।जिसके अनुसार निर्देशों के अनुपालन हेतु 7 नवंबर 2019 (गुरुवार) तक का समय दिया गया था जिसके अनुसार दोनों ही ऑटो  संघ के  सदस्य नियमानुसार अपने वाहन का परमिट एवं फिटनेस पूर्ण कराएं ।इसी क्रम में दिनांक 8 नवंबर 2019 (शुक्रवार) से यातायात पुलिस के प्रमुख पाँचो थाना स्तर पर सघन चेकिंग कार्यवाही दौरान ऑटो रिक्शा में परमिट एवं फिटनेस की विशेष जांच कार्यवाही कर बिना परमिट ऑटो संचालन करते पाए जाने पर प्रकरण मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 एवं बिना परमिट पर 56/192 अंतर्गत माननीय न्यायालय में प्रकरण पेश की कार्यवाही की  जावेगी, साथ ही ऐसे ऑटो चालक जो स्कूली बच्चों का परिवहन कार्य करते हैं वे निर्धारित क्षमता के अनुसार सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन करते स्कूली बच्चों का परिवहन कार्य करेंगे ।ऑटो रिक्शा में दाहिनी ओर सेफ्टी बार लगाएंगे ताकि बच्चे अचानक मोड की दिशा में उतरे।रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाले सवारी रिक्शा वाहन प्रीपेड सिस्टम के माध्यम से ही परिवहन करें ।इसी प्रकार पुराना बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन की यातायात व्यवस्था में संघ के चालक सदस्य सहयोग करेंगे ।ऑटो संघ को इस बात का ध्यान रखने की कोई भी ऑटो चालक नशे आदि की हालत में वाहन नहीं चलाएं विशेषता शाम के समय ऑटो वाहन चालकों की जांच एल्कोमीटर से होगी।सभी ऑटो चालक निर्धारित यूनिफॉर्म धारण कर निर्धारित क्षमता के अनुसार ही सवारी परिवहन करेंगे ।चालक के बाजू में या सवारी पीछे ना लटकाए इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है ।आम रास्तों पर ऑटो खड़ी ना करेंगे निर्धारित स्टॉपेज पर ही वाहन रोककर सवारी चढ़ाएंगे उतारेंगे ।उपरोक्त बिंदुओं पर दिनांक 8 नवंबर 2019 से यातायात पुलिस के पांचों थाना लिंक रोड ,कोतवाली ,सरकंडा में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जावेंगी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!