आयरलैंड क्रिकेट टीम ने की ट्रेनिंग की शुरूआत, जुलाई में होना है इंग्लैंड दौरा


आयरलैंड के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी सख्त स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के साथ ट्रेनिंग के लिए लौटे हैं. ऐसे में अब इंग्लैंड दौरे की संभावना और बढ़ गई है. मूल रूप से, आयरलैंड का इंग्लैंड दौरा जिसमें तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला शामिल है इसकी शुरूआथ 30 जुलाई से होने वाली है, लेकिन क्रिकेट आयरलैंड और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड श्रृंखला को सितंबर में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं.

क्रिकेट आयरलैंड के उच्च-प्रदर्शन निदेशक रिचर्ड होलड्सवर्थ ने कहा कि, “हम अभी भी ईसीबी के साथ चर्चा कर रहे हैं, उन मैचों के लिए तैयार होने के संदर्भ में स्वीकृति आनी चाहिए. लॉकडाउन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए कम से कम 6 से 8 हफ्ते का समय लग सकता है. विशेष रूप से हमारे गेंदबाजों के लिए क्योंकि इंग्लैंड की टीम पहले ही ट्रेनिंग की शुरूआ कर चुकी है और ऐसे में हमें नुकसान हो सकता है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड की पुरूष और महिला टीम डबलिन में क्रिकेट आयरलैंड उच्च प्रदर्शन केंद्र, बेलफास्ट में सिविल सर्विस ग्राउंड जैसे स्टेडियम्स को पहले ही पूरी तरह से साफ कर दिया गया है जहां टीम अपने ट्रेनिंग की शुरूआत करेगी. श्रीलंका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बाद, कोविड -19 महामारी के बीच अभ्यास शुरू करने के लिए आयरलैंड चौथी क्रिकेट टीम है.

होल्ड्सवर्थ ने कहा कि, पुरूष टीम के लिए जहां बाहरी तौर पर टी20 वर्ल्ड कप सामने है तो वहीं महिलाओं की टीम भी वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट पर फोकस कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे साथ 2 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी मौजूद हैं क्योंकि वो दो खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैडं में हैं. ऐसे में हम ट्रेनिंग की शुरूआत सभी जरूरी गाइडलाइन्स को देखकर ही कर रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!