March 4, 2020
आयुक्त, रेलवे सेफ्टी एके राय ने किया जामगा-दघोरा-हिमगीर एवं बेलपहाड का निरीक्षण
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा विगत कुछ वर्षों मे अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से जुड़े अनेक कार्य तीव्र गति से की जा रही है। इसके लिए अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूरदराज के क्षेत्रों मे जहाँ अब तक रेल की पटरी नही पहुंच सकी है वहां भी रेल लाईन बिछाने का कार्य लगातार कर रही है। साथ ही आवश्यकतानुसार नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरीलाइन एवं चैथीलाइन का कार्य भी मंडलो के दूरदराज के क्षेत्रों मे युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जामगा-दघोरा-हिमगीर एवं बेलपहाड स्टेशनों के मध्य नई विद्युतीकृत तीसरी लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। लाइन बिछाने के उपरांत इंटरलाकिंग सहित सम्पूर्ण कार्य पूरा होने के पश्चात् आयुक्त रेलवे सेफ्टी द्वारा निरीक्षण किया जाता है तथा उनकी अनुमति के बाद ही लाइनों पर गाडियों का परिचालन प्रारंभ होता है। इस तीहरीकरण लाइन पर यातायात प्रारंभ होने से सवारी गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। इसी संदर्भ में एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री ए.के.राय दिनांक 02 मार्च को दो दिवसीय निरीक्षण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उक्त लाइन का निरीक्षण करने निरीक्षण दल के साथ विशेष गाडी से रायगढ पहुंचे। रायगढ स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने इस तीसरीलाइन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। चर्चा पश्चात् उन्होंने जामगा-दघोरा-हिमगीर-बेलपहाड तीहरीकरण (32.655 किमी) नई लाइन का मोटर ट्राली निरीक्षण एवं आब्जर्वेशन कार के साथ स्पीड ट्रायल किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। उनके साथ गए निरीक्षण दल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मुख्य इंजीनियर, मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर(निर्माण), मुख्य परिवहन योजना प्रबंधक, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर, मुख्य संकेत इंजीनियर, मंडल रेल प्रबंधक, वरि.मंडल अभियंता(समन्वय), मंडल अभियंता(पूर्व), वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, मंडल परिचालन प्रबंधक(कोचिंग), वरि.मंडल विद्युत इंजीनियर सहित मंडल तथा मुख्यालय के अनेक अधिकारी शामिल थे।