May 22, 2020
आरक्षण काउंटर खुला, रेलवे ने लौटाए 9 लाख से अधिक
बिलासपुर. रेलवे मंत्रालय के दिशा निर्देश के बाद शुक्रवार को बिलासपुर मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों के आरक्षण टिकट काउंटरों को खोला गया। पहले दिन 1473 यात्रियों के 465 टिकटों को रद्द किया गया। टिकटों की रकम वापसी के लिए यात्री स्टेशन पहुंचते रहे। वहीं उसलापुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर इक्का-दुक्का यात्री ही दिखाई दिए। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आरक्षण टिकट काउंटर खुलने के साथ लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया था। वहीं रद्द टिकटों के रुपए रिफंड लेने व नया टिकट लेने के लिए रेलवे आरक्षण टिकट काउंटर पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार सुबह 8 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन आरक्षण टिकट काउंटर खुला व शाम को 6.30 बजे बंद हुआ। रेलवे ने पहले दिन 1473 यात्रियों के 465 टिकटों को रद्द किया और यात्रियों को रिफंड के रूप में 9 लाख 3 हजार 540 रुपए यात्रियों को लौटाए। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहले दिन 38 आरक्षण टिकटों विक्रय कर रेलवे ने 19 हजार 615 रुपए कमाए। उसलापुर रेलवे स्टेशन पर वीरानी छाई रही। सुबह से लेकर दोपहर तक एक या दो व्यक्ति ही पहुंच रहे थे। टिकट लेने व रिफंड की रक म लेने के लिए लोगों की स्टेशन पहुंचने वाली भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराने के लिए आरपीएफ जवानों की सुबह से ही ड्यूटी लगाई गई थी। आरक्षण टिकट काउंटर खुलते ही लोगों को मार्क कर बनाई गई लाइन पर बारी-बारी से जाने की हिदायत दी गई। साथ ही उनके हाथों को सेनिटाइज्ड भी किया गया।