आरपीएफ रणवीर सिंह ने बिलासपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

बिलासपुर.रणवीर सिंह चौहान महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, आर पी एफ द्वारा आज दिनांक 14.08.2019 को शाम 5 बजे से शाम 7.30 बजे तक बिलासपुर स्टेशन का निरीक्षण / जाँच किए I जांच के दौरान उप-मुख्य सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित और डीएससी बिलासपुर श्री ऋषि शुक्ला भी उपस्थित थे I
जांच के मुख्य बिन्दु :-
1) बिलासपुर रीवा ऍक्स्प, हावड़ा मुंबई मेल, पुरी बीकानेर एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों की जाँच की।
2) पूरे स्टेशन क्षेत्र (वेटिंग हॉल सहित) और बम डिस्पोजल दस्ते, डॉग स्क्वायड और क्राइम सेल स्टाफ के साथ स्टेशन परिक्षेत्र की भी जाँच की.
3) प्लेटफॉर्म मे डॉग स्क्वाड के साथ पार्सल कार्यालय और एसएलआर डिब्बे को चेक किए.
4) यात्रियों के साथ बातचीत की और रेल यात्रा मे उनके अपने अनुभव और सुरक्षा पहलुओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की.

5) लगेज स्कैनर मशीन द्वारा सामान की जाँच का उचित निरीक्षण किया.
6) सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी कर्मचारियों की तत्परता का निरीक्षण किया.
ये जाँच स्वतंत्रता दिवस के कारण आईबी द्वारा खुफिया रिपोर्टों के मद्देनजर की गई है… ऐसी सतर्क चेकिंग अपराधियों के दिमाग पर प्रभावी रोक लगाएगी. इसी तरह से पूरे जोन मे सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में ऐसी जाँच की जा रही है.