आर्टिकल 370 के हटने से बौखलाए लश्कर की हिट लिस्ट में PM मोदी, अमित शाह, विराट कोहली का नाम

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय दबाव से खुद को बचाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) ने नई चाल चली है. इस आतंकी संगठन ने अपना नाम बदल लिया है. लश्कर ने अपना नया नाम आल इंडिया लश्कर-ए-तैयबा रखा है. 

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म होने के बाद बौखलाए इस संगठन ने एक हिट लिस्ट जारी की है. जिसमें भारत की कई हस्तियों के नाम शामिल हैं. लश्कर की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल है. लश्कर सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकियों का बदला लेना चाहता है. 

यह पहली बार है जब किसी क्रिकेटर का नाम आतंकियों की हिट लिस्ट में आया है. यह हिट लिस्ट NIA ऑफिस को भेजी गई है. भेजने वाले के नाम की जगह आल इंडिया लश्करे तैयबा हाई पावर कमेटी कोझीकोड केरला लिखा हुआ है. 

इस लिस्ट में  गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नढ्ढा. लालकृष्ण आडवाणी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत का भी नाम शामिल है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!