आलिया भट्ट की इन तस्वीरों को देख लोगों ने कहा- ‘रणबीर कपूर दुल्हन ले जाएंगे’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने शनिवार को अपने ब्राइडल लुक से अपने प्रशंसकों को चौंका दिया. आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने एक एड शूट की कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वह एक दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं. लाल रंग के लंहगे में आलिया की ये तस्वीरें बेहद ही खूबसूरत हैं. अपने लुक को आलिया ने हल्के मेकअप और एमरेल्ड की एक नेकलेस के साथ कम्प्लीट किया है.
आलिया ने शेयर की तस्वीर
तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा है, “दुल्हन वाली फीलिंग.” आलिया की इन तस्वीरों को देखकर उनके प्रशंसकों ने इसकी खूब सराहना की. वहीं इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “रणबीर दुल्हन ले जाएंगे”, तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि दूल्हा तो रणबीर ही है.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए दिन एक साथ स्पॉट हो ही जाते हैं. इन दिनों इस जोड़ी की चर्चाएं हर तरफ है. फिलहाल चारों ओर इस बात की अफवाहें हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि इस मामले में अब तक ऑफिशियली किसी भी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें, ये दोनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.