April 28, 2020
आवर्ती चराई क्षेत्र विकास योजना के निर्माण कार्य में लायें तेजी : कलेक्टर
बलरामपुर.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत आवर्ती चराई क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत किये गये गोठान, डबरी एवं कूप निर्माण तथा वृक्षारोपण हेतु वन एवं उद्यान विभाग द्वारा तैयार किये गये पौधों की प्रजातिवार जानकारी कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने ली एवं समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण करने तथा वृहद वृक्षारोपण हेतु पौध तैयार करने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित मनरेगा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आवर्ती चराई विकास योजनान्तर्गत वन विभाग को स्वीकृत गोठान निर्माण की रेंजवार समीक्षा की। कलेक्टर ने आवर्ती चराई योजनान्तर्गत गोठानों के निर्माण हेतु स्थल का चयन गांव के नजदीक, जहां पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो, ऐसी जगह को चयनित कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करते हुये समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये तथा सुरक्षा के सभी उपाय कर निर्माण कार्य में अधिक से अधिक मजदूरों को लगाने तथा समय पर मजदूरी का भुगतान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों से वनोपज संग्रहण के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर वनोपज संग्रहण हेतु बनाये गये समिति व समूह से सम्पर्क कर उन्हें अधिक से अधिक वनोपज संग्रहण हेतु प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजनान्तर्गत सभी विकासखण्डों में चल रहे नाला ट्रीटमेंट के कार्य को नाला के उद्गम से संगम तक पूर्ण करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा के अन्तर्गत पौधरोपण हेतु वन एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा नर्सरी में तैयार किये गये पौधों की नर्सरीवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग को 17 लाख फलदार पौधे एवं वन विभाग को 8 लाख 50 हजार छायादार एवं फलदार पौधे तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है। कलेक्टर ने बैठक में नर्सरीवार तैयार किये गये पौध की समीक्षा की और उद्यान विभाग के अधिकारी से मुनगा एवं पपीता के पौधे शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि सीमावर्ती राज्य झारखण्ड के गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमण मरीज मिले हैं, अतः अपने सूचना तंत्र में किसी भी प्रकार की चुक नहीं होनी चाहिए। कन्हर से लगे सरहदी क्षेत्र तथा प्रत्येक बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना शीघ्र कन्ट्रोल रूम को दें, जिससे तत्काल कार्यवाही की जा सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरीष एस0, वनमण्डलाधिकारी प्रणय मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी वन के0एस0 खुटिया, आर0बी0पटेल, सहायक परियोजना अधिकारी(मनरेगा) डाॅ0 के0एम0पाठक, सर्व वन परिक्षेत्राधिकारी, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित जनपद एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।