आवास आबंटन की होगी जांच और कार्रवाई, मेयर और कमिश्नर ने दिया आश्वासन
बिलासपुर. गुरूवार को इमलीभांठा आवास में पूर्व में रहने वाले कुछ लोग आवास आबंटन से संबंधित रशीद लेकर पहुचे थे। इसे देखने के बाद मामले में जांच और संबंधित पर कार्यवाही के निर्देश मेयर रामशरण यादव और कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने दिए। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को आवास आबंटन करने का आश्वासन भी दिया गया। इमलीभांठा आईएचएसडीपी आवास में बेजा कब्जा धारियों को निगम प्रशासन द्वारा हाल ही में खाली कराया गया है। यहां तिलक नगर और अन्य जगहों के बेजा कब्जा धारियों को आवास आबंटन किया जा रहा है। गुरुवार को इमलीभांठा में पूर्व में रहने वाले कुछ लोग आवास आबंटन से संबंधित रशीद लेकर नगर निगम कार्यालय पहुचें थे। इस पर मेयर रामशरण यादव और कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने मामले पर जांच के आदेश दिए हैं। जांच की रिपोर्ट पर जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के दौरान पात्र हितग्राहियों को विधिवत आवास आबंटन करने की बात मेयर रामशरण यादव और कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कही है।