आवास मेला में 900 लोगों ने कराया पंजीयन, कमिश्नर प्रभाकर पांडे ने किया आवास मेला का निरीक्षण

बिलासपुर.निगम द्वारा देवकी नंदन दीक्षित सभागृह में प्रधान मंत्री आवास योजना अंतगर्त लगाए गए आवास मेला के पहले दिन शहर के 900 लोंगों ने पंजीयन कराया। आवास मेला का निरीक्षण करने पहुंचे निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडेय ने अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर लोंगो को इसका लाभ उठाने की अपील की।कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडेय ने कहा कि निगम द्वारा आयोजित यह आवास मेला निगम क्षेत्र में निवासरत ऐसे सभी लोंगों के लिए है, जिनका स्वयं का मकान नहीं है। मेला में प्रदेश के हाउसिंग बोर्ड सहित नामी बिल्डर्स द्वारा स्टाल लगाया गया। जहां लोग अपनी बजट अनुसार मकान बुक कर सकते हैं। मेला में मकान बुक करने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतगर्त 2 लाख 67 हज़ार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। लोंगों को स्वयं का मकान खरीदने के लिए यहां बैंक फाइनेंस की सुविधा भी दी गयी है। पं. देवकी नंदन दीक्षित सभागार में आयोजित आवास मेला के पहले दिन शहर के 900 लोंगों ने पहुँचकर पंजीयन कराया। आवास मेला में पहले दिन आधारशिला, सालोम हाइट्स, हाउसिंग बोर्ड एवं प्रकाश गवालानी बिल्डर्स द्वारा स्टाल लगाया गया। इसी तरह लोंगों को फाइनेंस सुविधा के लिए एसबीआई, केनरा बैंक, पीएनबी एवं अन्नपूर्णा प्राइवेट फाइनेंस कंपनी ने अपने सेवा दी।
आज होगा समापन :आवास मेला का 17 सितंबर को समापन होगा। 17 सितंबर मंगलवार की शाम तक लोग आवास मेला में पहुंच कर अपना स्वयं का मकान ले सकते हैं