‘आशिकी’ फेम Anu Aggarwal की आपबीती, बताया आउटसाइडर होने का क्या नुकसान उठाया
नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या करने के बाद से ही कई एक्टर्स ने बॉलीवुड में हो रहे भेदभाव पर खुलकर बात कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर इस चमकीली दुनिया का स्याह चेहरा हर दिन सामने आ रहा है. इसी सिलसिले में अब ‘आशिकी’ फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने भी अपने आउटसाइडर होने के कारण जो खामयाजा भुगता उसका बुरा एक्सपीरिएंस शेयर करके सनसनी मचा दी है.
खबर के अनुसार हाल ही में एक इंटरव्यू में अनु से जब नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमेशा, मुझे नहीं पता मुझे क्या कहना चाहिए.’ इसके आगे अनु ने कहा, ‘कामयाबी के परिणाम मुझे भुगतने पड़े. लोगों ने जलन, बुरा व्यवहार करना शुरू करना. मैं इसके कारण पैदा हुए हालातों में फंस गई थी.’
इस बातचीत में अनु अग्रवाल ने एक आउटसाइडर होने का दर्द बयां करते हुए कहा है, ‘मैं एक आउटसाइडर हूं इसीलिए सुशांत से खुद को कनेक्ट कर पा रही हूं. यहां हमेशा मुझे बाहर के इंसान की तरह ट्रीट किया जाता है. मेरे साथ कोई गॉडफादर नहीं था. जो साथ खड़ा हो और जो लोग साथ खड़े थे वो बदले में कुछ चाहते थे जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी.’
बात करते हुए अनु ने बताया कि उन्हें आउट साइडर होने के कारण अवॉर्ड से भी हाथ धोना पड़ा था. उन्होंने बताया कि उनका नाम एक अवॉर्ड के नॉमिनेशन से महज इसीलिए हटाया गया था क्योंकि ज्यूरी मेंबर उन्हें जानते नहीं थे. इस बात से एक्ट्रेस काफी निराश हुईं और रात भर रोती रहीं.