आ गया Microsoft सर्फेस सीरीज का सबसे सस्ता लैपटॉप, यहां जानिए कीमत
नई दिल्ली. Microsoft ने एक नया किफायती विंडोज 10 Surface Laptop Go लॉन्च किया है. इसकी कीमत 549 डॉलर (करीब 40,251 रुपये) से शुरू होती है. यह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पॉपुलर सर्फेस लैपटॉप 3 (Surface Laptop 3 ) का सबसे अफॉर्डेबल वर्जन है. इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है. 13 अक्टूबर से अमेरिका में इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी.
स्पेसिफिकेशंस
Surface Laptop Go में 12.4 इंच का टचस्क्रीन (touchscreen) डिस्प्ले है, जबकि सर्फेस लैपटॉप 3 में 13.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. हालाकि यह अभी भी कंपनी की PixelSense तकनीक का उपयोग करता है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 3: 2 है और रिजॉल्यूशन 1536 x 1024 पिक्सल है. Surface Laptop Go में एक 720p HD वेब कैमरा है. इसके साथ दो स्टूडियो क्वालिटी माइक है, जिससे बेहतर वीडियो कॉलिंग (video calling) में मदद मिलेगी. हालांकि लैपटॉप में फेसियल रिकॉग्निशन (facial recognition) फीचर नहीं है. मगर कुछ वैरियंट फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint scanner) के साथ आते हैं.
Microsoft का दावा है कि Surface Laptop Go अब तक का सबसे हल्का सर्फेस लैपटॉप है. यह फुल-साइज बिकलिट कीबोर्ड के साथ आता है. लैपटॉप प्लास्टिक से बनी है, लेकिन इसके टॉप पर एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. लैपटॉप गो एक USB-C, एक नियमित USB-A पोर्ट, हेडफोन जैक और सर्फेस कनेक्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.
इसमें इंटेल के 10वीं पीढ़ी के कोर i5 प्रोसेसर ( Intel’s 10th generation Core i5 processor)के साथ 4GB रैम की सुविधा है. बेस मॉडल में 64GB MMC स्टोरेज है. यदि आप अधिक खर्च कर सकते हैं, तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ थोड़ा अपग्रेडेड वर्जन 699 डॉलर में खरीद सकते हैं. यह लैपटॉप लेटेस्ट वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5 के साथ आता है। इसमें 13 घंटे की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.