December 26, 2020
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी John Idrich का निधन, वनडे इतिहास में जड़ा था पहला चौका
लंदन. इंग्लैंड पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जॉन इडरिच (John Idrich) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है. बाएं हाथ के बल्लेबाज इडरिच ने अपने 77 टेस्ट मैचों के करियर में इंग्लैंड के लिए 5000 से अधिक रन बनाए थे. 1963 से 1976 के बीच वह इंग्लैंड के लिए खेले थे. एक टेस्ट में इडरिच (John Idrich) इंग्लैंड के कप्तान भी थे. इडरिच वनडे इतिहास के पहले मैच का हिस्सा थे और उनके नाम से इस फ़ॉर्मेट का पहला चौका जड़ने का रिकॉर्ड है. सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले इडरिच (John Idrich) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 39 हजार से अधिक रन बनाए हैं.