इंजीनियरिंग कॉलेज में आधा दर्जन स्टाफ हुए कोरोना संक्रमण के शिकार
कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण के प्रति गम्भीर नही इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन-अम्बेडकरनगर में वैश्विक महामारी कोविड का कहर थमने का नाम नही ले रहा कोरोना संक्रमण जहां एक तरफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं संक्रमण कांशीराम इंजीनियरिंग कालेज अकबरपुर में अपना प्रकोप दिखा रहा है।बिगत दिनों 26 अगस्त को कॉलेज परिसर में आरटीपीसीआर से कोरोना की जांच के पश्चात रिपोर्ट आने के बाद कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ .देवेंद्र कुमार मिश्र के साथ कुल चार में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था।जिसकी वजह से चारों लोगो को तत्काल प्रभाव क्वारंटाइन कर दिया गया। जिसके सम्बन्ध में सीएमओ अशोक कुमार ने बताया था कि निरोधात्मक कार्रवाई हो रही है। नाम न छापने के शर्त पर कॉलेज के कुछ स्टाफ ने बताया कि कॉलेज में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों में संक्रमण फैलने की वजह से कुछ समय के लिए कॉलेज को बन्द कर देना चाहिये वैसे भी टीचर ऑनलाइन क्लास अगर लेना चाहते है तो वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते है।हम लोगों को अभी तक किसी भी प्रकार का छुट्टी से सम्बंधित कोई भी नोटिफिकेशन न मिलने की वजह से मजबूरन ड्यूटी पर जाना पड़ रहा है।जिससे हम लोगों में भय का माहौल ब्याप्त है। कॉलेज के स्टाफ ने यह भी बताया कि कॉलेज के निदेशक को वित्तीय प्रभार न मिलने की वजह से हम लोगों को अभी पिछले दो महीने की सैलरी भी नही मिली है।जिससे हम लोगो का कोई अन्य संसाधन न होने की वजह से आर्थिक स्थिति चरमरा गई है।ज्ञात होगा कि बिगत दिनों कॉलेज के पूर्व निदेशक डॉ. अखिलेश मिश्रा को हटाये जाने के बाद निदेशक पद का कार्यभार प्रो.जे.पी. को दिया गया था।जिसके कुछ ही दिनों बाद उनकी नियुक्ति गोरखपुर में कुलपति पद पर होने के पश्चात कॉलेज का कार्यभार प्रो. विशालसिंह चंदेल को दिया गया था।